दस शहरों में बारिश, गिरा तापमान,जयपुर, बीकानेर और हनुमानगढ़ में गिरे ओले
जयपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश का मौसम बदला नजर आया। प्रदेश के करीब 10 शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इस दौरान बीकानेर, हनुमानगढ़ और जयपुर में ओले भी गिरे। पश्चिम राजस्थान के शहरों में तेज हवाएं चली। इससे दिन में ही अंधेरा छा गया। बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में काले घने बादल छाने के साथ 40 से 50 किलाेमीटर प्रतिघंटे की हवाएं चली। आंधी-बारिश से आमजन को तेज गर्मी से राहत मिली है। 12 अप्रेल को उदयपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में तेज अंधड़ (40-50 किलाेमीटर प्रतिघंटा) व हल्की मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। 13 अप्रेल से अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। 14-15 अप्रेल से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में पुनः अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज होने तथा हीटवेव का नया स्पेल शुरू होने की प्रबल संभावना है। शुक्रवार को कोटा शहर सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 42.2 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को वनस्थली, जयपुर, पिलानी, सीकर, चूरू, फतेहपुर, नागौर, हनुमानगढ़, बीकानेर और श्रीगंगानगर में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। हनुमानगढ़ और बीकानेर में दिन में ही अंधेरा छा गया। बारिश, ओलावृष्टि और आंधी से इन जिलों में रबी की फसल को नुकसान पहुंचा है। वर्तमान में यहां पर खेतों में फसल पड़ी है। जयपुर, हनुमानगढ़ और बीकानेर में चने से लेकर बेर के आकार के ओले गिरे। डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामन सिटी में हल्की बरसात हुई। आंधी-बारिश के कारण प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिन-रात के तापमान में 1 से लेकर 8 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई। झुंझुनूं, अलवर, सीकर, जयपुर और भरतपुर में दोपहर बाद बादल छाए और कुछ जगह आंधी चली।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आंधी-बारिश का दौर शनिवार को देखने को मिल सकता है। उदयपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में तेज अंधड़ व हल्की मध्यम बारिश की संभावना है। 13 अप्रेल से अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके बाद पारा 45 पार पहुंच सकता है। गुरुवार को राज्य के पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई तो पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। गुरुवार को सर्वाधिक वर्षा रूपवास भरतपुर में 12.0 मिलीमीटर दर्ज की गई। राज्य में अति ऊष्ण लहर और ऊष्ण लहर दर्ज की गई | राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 07 से 65 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।
जयपुर में बारिश के साथ गिरे ओले, आंधी अंधड से आसमान में छाया धूल का गुब्बार
जयपुर में अलसुबह से ही हल्के बादल नजर आए। सुबह जयपुर में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं तेज हवाओं के साथ आसमान में धूल का गुब्बार देखा गया। दादी का फाटक, बैनाड़ रोड पर बारिश के साथ ओले भी गिरे। आंधी बारिश से जयपुर के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर के दिन के तापमान में 1.1 और रात के तापमान में 0.9 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर का अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री दर्ज किया गया। शनिवार को भी जयपुर का मौसम बदला नजर आएगा। शनिवार को भी आंधी के साथ बारिश की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

