उदयपुर में सकल जैन समाज क्रिकेट टूर्नामेंट जीतो 7 जनवरी से

WhatsApp Channel Join Now
उदयपुर में सकल जैन समाज क्रिकेट टूर्नामेंट जीतो 7 जनवरी से


उदयपुर, 5 जनवरी (हि.स.)। जैन समाज की अग्रणी संस्था जैन इन्टरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन (जीतो) उदयपुर चैप्टर द्वारा सकल जैन समाज के क्रिकेट टूर्नामेन्ट जीतो प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन 7 जनवरी से 12 जनवरी तक फील्ड क्लब ग्राउंड में होगा।

चेयरमैन यशवन्त आंचलिया ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 52 टीमें भाग लेगी जिसमें 36 टीमें पुरुष वर्ग की और 16 टीमें महिला वर्ग से होंगी। मुख्य साचिव आभिषेक संचेती ने बताया कि दूधिया रोशनी में दिन-रात में होने वाले मैच 6-6 ओवर के होंगे जिसमें 572 खिलाड़ी भाग लेंगे।

लीग निदेशक नितुल चण्डालिया ने बताया कि जैन समाज की खेल प्रतिभाओं को मंच देने व उनकी प्रतिभा निखारने के लिए 6 दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। संयोजक लोकेश कोठारी ने बताया कि लीग का उद्घाटन समारोह 7 जनवरी दोपहर 3.30 बजे फील्ड क्लब पर होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, आयुक्त उदयपुर विकास प्राधिकरण राहुल जैन, सम्मानित अतिथि के रूप में आदिश खोड़निया, विकास सुराणा, पवन, अतुल चंडालिया, महावीर चपलोत उपस्थित रहेंगे। 6 दिन तक चलने वाले नॉकआउट मुकाबलों में कुल 50 मैच खेले जाएंगे।

लेडिज विंग की अध्यक्ष अंजलि सुराणा, यूथ विंग के अध्यक्ष दिव्यद दोशी ने बताया कि विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी व इनामी राशि दी जायेगी। प्रत्येक खिलाड़ी को समृति चिह्न प्रदान किया जाएगा। हर मैच में मैन ऑफ द मैच, लीग में मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बॉलर अवार्ड दिया जाएगा।

कोषाध्यक्ष प्रतीक हिंगड़ ने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान 8 जनवरी और 12 जनवरी को शाम को जैन समाज की राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले खेल प्रतिभाओं को खेल उत्कृष्टता अवार्ड प्रदान किया जायेगा। सहसंयोजक राजेन्द्र जैन, जोन खेल संजोयक कपिल सुराणा, विनय कोठारी, ऋतु मारु आदि ने विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story