प्रदेशभर में कल होगी वन्यजीवों की गणना

प्रदेशभर में कल होगी वन्यजीवों की गणना
WhatsApp Channel Join Now
प्रदेशभर में कल होगी वन्यजीवों की गणना


जयपुर, 22 मई (हि.स.)। प्रदेशभर में वन विभाग वैशाख पूर्णिमा पर गुरुवार को वन्यजीव गणना शुरू करेगा। गुरुवार को वाटर होल पद्धति से वन्यजीवों की गणना की जाएगी। गुरुवार को सुबह 8 बजे से 24 मई सुबह 8 बजे तक 24 घंटे तक वन्यजीवों की गणना होगी। गणना से पूर्व वनकर्मचारियों का 2 दिन का अभ्यास और प्रशिक्षण करवाया गया है।

वन्यजीव गणना के तहत बाघ-बघेरे व दूसरे वन्यजीवों की संख्या का आकलन किया जाएगा। पिछले वर्ष बे-मौसम बरसात के चलते वाटर होल पद्धति से वन्य जीव गणना नहीं हो पाई थी। ऐसे में इस बार वन्यजीवों की गणना को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वाटर होल पद्धति से वन्य जीव गणना से ही वन्यजीवों की संख्या के वास्तविक आंकड़े मिल पाएंगे। मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक पीके उपाध्याय खुद मॉनिटरिंग करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश मीणा/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story