चलती कार में आग लगने से पति के सामने जिंदा जली पत्नी, युवक के खरोंच तक नहीं

चलती कार में आग लगने से पति के सामने जिंदा जली पत्नी, युवक के खरोंच तक नहीं
WhatsApp Channel Join Now
चलती कार में आग लगने से पति के सामने जिंदा जली पत्नी, युवक के खरोंच तक नहीं


पाली, 18 जनवरी (हि.स.)। पाली के जैतपुर में गुरुवार दोपहर एक चलती कार में आग लग गई। आग में पति के सामने पत्नी जिंदा जल गई। जबकि, युवक को खरोंच तक नहीं आई। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

थाना इंचार्ज जब्बर सिंह ने बताया कि चेंडा गांव निवासी अशोक पटेल (30) पत्नी रेखा पटेल (25) को लेकर उसके पीहर खुंटाणी गांव जा रहा था। इस दौरान कार के पिछले हिस्से में अचानक आग लग गई और पत्नी आग की चपेट में आकर जिंदा जल गई। मामला संदिग्ध लग रहा है। बॉडी समेत कार को कब्जे में ले लिया है। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया था। सबूत एकत्र किए गए हैं। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। अशोक ने पुलिस को बताया कि चेंडा गांव के आंजणा माता मंदिर के पास पहुंचा तो पीछे के हिस्से में अचानक तेजी से आग फैली। कार रोकते ही पिछला हिस्सा जलने लगा। मंदिर के पास मौजूद लोग पहुंचे तो कार अंदर से सुलग रही थी और रेखा जल चुकी थी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। अशोक ने हाल में कार खरीदी थी। घटना की जानकारी मिलते ही रेखा के रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे।

हॉस्पिटल में अशोक के एक परिचित ने बताया कि अशोक की पत्नी रेखा की तबीयत कुछ दिन से ठीक नहीं थी। वह माता के मंदिर में उसे झाड़-फूंक के लिए लेकर आया था। अशोक पाली में रेस्टोरेंट चलाता है। वह पाली में रामदेव रोड पर खेतलाजी प्याऊ के पास किराए से रहता है। अशोक के एक बेटी साक्षी (3) है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story