पति की हार्ट अटैक से मौत की खबर सुन पत्नी भी चल बसी, दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार

पति की हार्ट अटैक से मौत की खबर सुन पत्नी भी चल बसी, दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार
WhatsApp Channel Join Now
पति की हार्ट अटैक से मौत की खबर सुन पत्नी भी चल बसी, दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार


अलवर,15 दिसंबर(हि.स.)। शहर के हसन खां मेवात नगर निवासी रिटायर कर्मचारी पति-पत्नी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। रोडवेज बस में पति को अटैक आया। जिस कारण उसकी मौत हो गई। पत्नी को जब पति के अटैक की जानकारी मिली तो उन्हें भी घर पर अटैक आया और वह चल बसी। दोनों की मौत से घर में कोहराम मच गया। मृतक दंपती के तीन बच्चे है। जिसमे दो बेटियां और एक लड़का बड़ी बेटी शादी शुदा है जबकि दो बच्चे अविवाहित हैं। इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। शुक्रवार सुबह दोनों का एक ही चिता पर परिजनों और रिश्तेदारों द्वारा अंतिम संस्कार किया गया।

जानकारी के अनुसार गोपाल कृष्ण मुखीजा गुरुवार शाम को खैरथल से रोडवेज बस से अलवर आ रहे थे। रास्ते में बस की सीट पर ही उनको अचानक अटैक आ गया। वह बस में अचानक बगल में बैठी सवारी पर गिर गए। सवारी की सूचना पर बस चालक ने बस को रोका। इसके बाद तुरंत गोपाल कृष्ण मुखीजा को अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देर शाम को अलवर निवास पर उनकी पत्नी सरोज मुखीजा को पति मौत की जानकारी मिली। यह खबर सुनते ही उनको भी अटैक आ गया। उनको भी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक उनकी भी मौत हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story