गोवर्धन की परिक्रमा लगाने जाते समय कार को बचाने के चक्कर में 10 बार पलटी थार, गाड़ी चला रहे व्यक्ति की मौत

WhatsApp Channel Join Now
गोवर्धन की परिक्रमा लगाने जाते समय कार को बचाने के चक्कर में 10 बार पलटी थार, गाड़ी चला रहे व्यक्ति की मौत


गोवर्धन की परिक्रमा लगाने जाते समय कार को बचाने के चक्कर में 10 बार पलटी थार, गाड़ी चला रहे व्यक्ति की मौत


भरतपुर, 14 जुलाई (हि.स.)। डीग जिले के कुम्हेर थाना

इलाके में एक कार को बचाने के चक्कर में थार गाड़ी पलटती हुई करीब 100 मीटर

तक घिसटते हुए चली गई। घटना में गाड़ी के मालिक की मौत हो गई। गाड़ी में चार

लोग सवार थे। तीन लोगों की हालत गंभीर है। जिसमें से एक घायल को भरतपुर के

आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं दो लोगों का इलाज कुम्हेर

अस्पताल में जारी है।

थार

गाड़ी में सवार चारों लोग अमन बिहार कॉलोनी गणेश नगर दौसा के रहने वाले

हैं। सभी लोग कॉलोनी में आसपास रहते हैं। चारों गोवर्धन की परिक्रमा लगाने

जा रहे थे। तभी, कुम्हेर नदबई रोड़ पर दिलावटी मोड़ पर सामने से आ रही एक कार

को बचाने के चक्कर में थार गाड़ी अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद सड़क पर करीब आठ

से दस बार गाड़ी पलटते हुए करीब 100 मीटर तक घिसटते हुए चली गई। जिसमें

से उछल-उछल कर लोग बाहर गिरते चले गए। घटना में गाड़ी चला रहे राजकुमार की

मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दिनेश सहित मां सुनीता और उसके बेटे भानुप्रकाश

घायल हो गए। घटना के बाद रोड़ पर जाम लग गया। घटना की सूचना पर कुम्हेर

पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी से सड़क हटवाया गया। जिसके बाद जाम को खोला

गया। वहीं राजकुमार के शव को कुम्हेर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया

गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story