जब सोच बदलेगी तब प्रकृति बचेगी: साध्वी ऋतंभरा

WhatsApp Channel Join Now
जब सोच बदलेगी तब प्रकृति बचेगी: साध्वी ऋतंभरा


जोधपुर, 10 जून (हि.स.)। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा संरक्षण प्रकल्प के अंतर्गत चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर सोलह स्थित दशहरा मैदान में एक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

साध्वी ऋतंभरा भारती ने बताया कि प्लास्टिक का बहिष्कार केवल एक नीति नहीं, एक नई संस्कृति का प्रारंभ है। जब सोच बदलेगी तब प्रकृति बचेगी। जब आदतें बदलेंगी तब पृथ्वी मुस्कराएगी। कार्यक्रम के अंतर्गत एक अच्छी आदत थीम पर आधारित बीट द प्लास्टिक पॉल्यूशन विषय पर एक प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका उद्देश्य आम जनमानस को यह समझाना था कि यदि हम एक-एक व्यक्ति मिलकर अपनी आदतों में थोड़ा सा भी बदलाव करें, तो प्लास्टिक प्रदूषण जैसी वैश्विक चुनौती को हराया जा सकता है। प्रदर्शनी में प्लास्टिक से हो रहे भयंकर नुकसान को दर्शाने वाले चार्ट्स, मॉडल्स और जागरूकता पोस्टर्स लगाए गए। प्लास्टिक विकल्पों जैसे क्ले बर्तन, जूट बैग्स, स्टील कंटेनर्स का लाइव प्रदर्शन दिखाया गया। स्वयंसेवकों ने सरल और संवादात्मक तरीकों से उपस्थित लोगों को बताया कि प्लास्टिक कैसे खतरा है और जागरूकता छोटे वीडियो, स्लोगन, क्विज़ और इन्फोग्राफिक्स का उपयोग किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story