भारी बारिश से जल भराव, कई ट्रेनों के पहिए थमे
जोधपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। ऐसे में कई ट्रेनें कैंसिल हो गई है तो कई का रुट बदला गया है। फलोदी से जैसलमेर के बीच ट्रैक पर जल भराव के कारण ट्रेनों का कनेक्शन कट गया है। जोधपुर मंडल के मारवाड़ खारा-मारवाड़ बीठडी एवं फलोदी-मलार, रोहट-केरला एवं बिलाड़ा-पीपाड़ रोड के मध्य पानी भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। ऐसे में जोधपुर से रामदेवरा जाने वाली ट्रेन कैंसिल कर दी गई है। वहीं जैसलमेर से काठगोदाम जाने वाली ट्रेन जैसलमेर से पोकरण तक ही चलेगी पोकरण से काठगोदाम तक कैंसिल रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार बारिश के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कई रेलसेवाएं रद्द व मार्ग परिवर्तित रहेगी। जोधपुर मण्डल के केरला-पाली मारवाड़ यार्ड के मध्य पानी भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को चलने वाली गाड़ी संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती रेलसेवा, गाड़ी संख्या 09695/96 मारवाड़ जं-खामली घाट-मारवाड जंक्शन रेलसेवा, गाड़ी संख्या 04809/04810 जोधपुर-पोकरण-जोधपुर स्पेषल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 14703 जैसलमेर-लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 04826 जोधपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द कर दी गई। वहीं गाड़ी संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा सात अगस्त को भी रद्द रहेगी।
आंशिक रद्द रेल सेवाएं
गाड़ी संख्या 04825, जैसलमेर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा मंगलवार को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा पोकरण तक संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा पोकरण-जोधपुर आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 14704, लालगढ-जैसलमेर रेलसेवा मंगलवार को लालगढ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा कोलायत तक ही संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा कोलायत-जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा मंगलवार को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा पोकरण तक ही संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा पोकरण-काठगोदाम के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 20491, जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा मंगलवार को जैसलमेर के स्थान पर फलौदी से संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा जैसलमेर- फलौदी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा बुधवार को जैसलमेर के स्थान पर बीकानेर से संचालित होगी।
अर्थात यह रेलसेवा जैसलमेर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा बुधवार को जैसलमेर के स्थान पर जोधपुर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जैसलमेर-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।