पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव 2026 : 800 से अधिक स्टॉल्स के लिए बनेंगे 15 डोम

WhatsApp Channel Join Now
पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव 2026 : 800 से अधिक स्टॉल्स के लिए बनेंगे 15 डोम


जोधपुर, 19 दिसम्बर (हि.स.)। शहर के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2026 में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर विशेष व्यवस्थाएं की गई है और सुरक्षा मापदंडों पर विशेष फोकस किया गया है।

पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव के मुख्य समन्वयक महावीर चोपड़ा ने बताया कि इस बार मेले में मजबूत और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। मेले में कुल 15 अलग-अलग डोम बनाए गए हैं और लगभग 800 स्टॉल्स तैयार की गई है। उत्सव सह संयोजक सुरेश कुमार विश्नोई ने बताया कि मेले में अलग-अलग साइज की स्टॉल्स तैयार की गई है। वहीं डोम के अलावा भी अन्य उपयुक्त स्थल पर छोटी-छोटी स्टॉल्स लगाई गई है। उन्होंने बताया कि डोम ए और बी में सबसे अधिक 60 स्टॉल्स तैयार की गई है।

मेला आयोजन समिति की इंफ्रा कमेटी कोऑर्डिनेटर दीपक माथुर ने बताया कि मेले में प्रत्येक दिन दोपहर में अलग-अलग विषयों पर सेमिनार आयोजित किए जाएंगे, वहीं प्रतिदिन शाम को आमजन के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए मेला स्थल पर एक सेमीनार हॉल तैयार किए गए हैं जिसमें लगभग 700 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। इंफो कमेटी के कोऑर्डिनेटर दीपक माथुर ने बताया कि मेले की करीब 220 स्टॉल्स केंद्रीय और केंद्र और प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों के लिए आरक्षित की गई है जिनमें मुख्य रूप से ईपीसीएच, डीसी हेंडीक्राफ्ट, आयोजना विभाग पंच गौरव खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, नाबार्ड, केंद्रीय जूट बोर्ड, केंद्रीय ऊन बोर्ड, प्रमुख है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर प्रत्येक जिले के पंच गौरव निर्धारित किए गए है। मेले में जिले के पंच गौरव उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिनमें एक प्रमुख उत्पाद, एक खेल, एक कृषि उत्पाद, एक पर्यटन स्थल, एक वन उत्पाद होगा। इस पहल का उद्देश्य राजस्थान के सभी जिलों की विशिष्ट पहचान को उजागर करना तथा राज्य की आर्थिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर को एक मंच पर प्रदर्शित करना है। दीपक माथुर ने बताया कि इस संदर्भ मे, आयोजना विभाग, राजस्थान सरकार के सहयोग से पंच गौरव पवेलियन विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है, जहां प्रत्येक जिले के पंच गौरव को प्रमुखता से प्रदर्शित किए जाएंगे।

इंफ्रा कमेटी के महेन्द्र कांकरिया ने बताया कि मेले में प्रवेश द्वार के साथ ही केनोपी में 48 स्टॉल्स लगाई जा रही है। इन सभी स्टॉल पर छोटे-छोटे आर्टिजन को बिठाया जाएगा, जो लाइव अपने उत्पादों का लाइव प्रदर्शन करेंगे। इंफ्रा कमेटी के राजेन्द्र राठी व सुरेश मुथा ने बताया कि मेले की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होने बताया कि मेले में अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी, वहीं वर्दी धारी और एवं सादा वर्दी में पुलिसकर्मी मेले में तैनात रहेंगे। इसके अलावा नोडल एजेंसी ने मेला स्थल पर लगभग 115 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मेले में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड के माध्यम से भी पूरे मेले पर नजर रखी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story