नए साल का स्वागत राम मंदिर के अनोखे मॉडल के साथ

नए साल का स्वागत राम मंदिर के अनोखे मॉडल के साथ
WhatsApp Channel Join Now
नए साल का स्वागत राम मंदिर के अनोखे मॉडल के साथ


बीकानेर, 29 दिसंबर (हि.स.)। जहां 2023 अलविदा की आखिरी दिनों में गुजर रहा है वहीं 2024 के स्वागत में सभी अपनी अपनी तैयारी में जुट गए हैं। छोटी काशी बीकानेर के स्वाद को अनोखे अंदाज में प्रदर्शित करने वाले लिम्का बुक रिकॉर्ड धर्मेंद्र अग्रवाल द्वारा गोलगप्पे द्वारा नए साल का स्वागत किया। धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने 1 जनवरी 2024 की तारीख को गोलगप्पे से सनातनी चिन्ह स्वास्तिक के साथ लिखा।

वही नए साल 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर राम मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का देशवासी बड़े बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अयोध्या नगरी में इसकी तैयारियां बड़े जोर-शोर से चल रही है। देशवासियों की धार्मिक भावनाओं को समझते हुए राम मंदिर के छोटे मॉडल पीस ऑनलाइन खूब बिक रहे हैं। धर्मेंद्र अग्रवाल ने भी गोलगप्पे द्वारा जय श्री राम के साथ मंदिर का प्रारूप दर्शाते हुए प्रदर्शित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story