जोधपुर के मॉडल-एक्टर ने पेपर लीक प्रकरण पर बनाई वेब सीरिज

WhatsApp Channel Join Now
जोधपुर के मॉडल-एक्टर ने पेपर लीक प्रकरण पर बनाई वेब सीरिज


जोधपुर, 26 मई (हि.स.)। करीब दो साल पहले हुए पेपर लीक प्रकरण पर जोधपुर के मॉडल-एक्टर श्रवण चौधरी ने वेब सीरिज पेपरलीक तैयार की है। छह एपिसोड की यह वेब सीरिज छह जून को स्टेज ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इसका टीजर लॉन्च हो गया है और दर्शकों की सराहना मिल रही है।

शुभम पिक्चर्स के तले बनी वेब सीरिज के प्रोड्यूसर और मॉडल-एक्टर श्रवण चौधरी ही इसमें लीड किरदार में नजर आएंगे वहीं मुख्य हीरोइन भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस संचिता बनर्जी होगी। उनके दोस्त की भूमिका में कई फेमस सीरियल कर चुके अवि राखेचा हैं। उन्होंने बताया कि यह वेब सीरिज हिंदी, राजस्थानी, हरियाणवी और भोजपुरी सहित कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह स्कूल की कक्षा पास करने के लिए पेपर चुराने वाले दो बच्चे राजस्थान में पेपर लीक करने वाला गिरोह खड़ा कर इसे माफिया बिजनेस बना देते हैं। साथ ही पेपर लीक से परीक्षाएं रद्द होने के फैसले का स्टूडेंट्स और उनके परिवार वालों पडऩे वाले असर को को भी दिखाया जाएगा। खुशाल सिंह राठौड़ (यजुवेंद्र) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में टीवी और बॉलीवुड के कई सितारे नजर आएंगे। इनमें पैसा वसूल, दबंग 2, स्टाइल जैसी फिल्मों में नजर आए राजकुमार कन्नोजिया, सावधान इंडिया व क्राइम पेट्रोल के सौ से ज्यादा एपीसोड करने वाले कमल मलिक, हिंदी-बंगाली की 20 से ज्यादा फिल्में कर चुके सुब्रत दत्ता प्रमुख हैं। इनके अलावा क्षितिज कुमार, गिरवर सिंह, हितेंद्र सिंह, युधिष्ठिर सिंह भाटी, शहजाद पठान, नवीन बोराणा, देवीलाल भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म में संगीत सम्राट चौहान और टीना राठौड़ का है। इसकी शूटिंग जोधपुर सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों में हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story