जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में शुक्रवार से बारिश-ओलावृष्टि संभव

WhatsApp Channel Join Now
जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में शुक्रवार से बारिश-ओलावृष्टि संभव


जयपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 10-11 जनवरी को प्रदेश के जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है। 11 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी होने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10 -11 जनवरी को राज्य में कहीं मावठ होने की संभावना है। इसके असर से आगामी 24 घंटों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। 10 जनवरी रात्रि के दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। 12 जनवरी से पुनः मौसम शुष्क रहने तथा कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। गुरुवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा ।

10 शहरों का रात का पारा 5 डिग्री से नीचे, 3 डिग्री के साथ फतेहपुर सबसे ठंडा

प्रदेश में सर्दी का असर बना हुआ है। हालांकि इस बीच पारे में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला है। प्रदेश के 10 शहरों का रात का पारा 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 3 डिग्री के साथ फतेहपुर की रात सबसे सर्द रही। 29.2 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 10.6 डिग्री के साथ फलोदी की रात सबसे सर्द रही। शुक्रवार को मौसम बदलने से पारे में बढ़ोतरी की संभावना है।

जयपुर में मौसम साफ, पारा बढ़ा, नहीं मिली सर्दी से राहत

शुक्रवार को जयपुर का मौसम साफ रहा और दिन में अच्छी धूप खिली। हालांकि दिनभर हल्की हवाएं चली। जयपुर के रात के पारे में उछाल दर्ज किया गया, लेकिन तेज सर्दी से राहत नहीं मिली। आगामी दिनों में जयपुर का मौसम बदला नजर आएगा और बादल छाए रहने के साथ बारिश-ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है। जयपुर का अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर के रात के पारे में एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान

फतेहपुर 3

लूणकरणसर 3.8

नागौर 4

सीकर 4

करौली 4.2

जालौर 4.3

सिरोही 4.4

चूरू 4.7

दौसा 4.7

बारां 4.9

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story