राजस्थान में फिर बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में छाया कोहरा
जयपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान इन दिनों शीतलहर व कोहरे की चपेट में है। हाल के दिनों में तापमान में बढ़ोतरी के बाद अब मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। सर्दी के तेवर दोबारा तीखे हो गए हैं। सवेरे राजधानी जयपुर में धूप खिली, इसके बावजूद तेज सर्दी का असर रहा। राजधानी के नजदीक जोबनेर कस्बे में घना कोहरा छाया। ऐसा ही हाल प्रदेश के कई जिलों में रहा।
प्रदेश में बुधवार को चूरू, श्रीगंगानगर में शीतलहर चली। कई जिलों में कोहरे का प्रकोप रहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में माइनस दो डिग्री सेल्सियस मापा गया। मौसम केन्द्र जयपुर ने अलवर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर में गुरुवार को शीतदिन और श्रीगंगानगर में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार आने वाले चार-पांच दिन में तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं आएगा। प्रदेश में भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ व जैसलमेर में शीत दिन रहने के साथ कोहरा छा सकता है। वहीं पाली, जालोर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। पाली संभाग के सिरोही में भी मौसम शुष्क रहेगा।
जोबनेर कस्बा गुरुवार को एक बार फिर कोहरे की चपेट में रहा। श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय की मौसम वैधशाला के अनुसार इस दौरान न्यूनतम तापमान तीन डिग्री मापा गया। यहां पिछले वर्ष 18 जनवरी तक छह बार तापमान माइनस में गया था लेकिन इस बार एक बार भी तापमान माइनस में नहीं गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।