बदला बीकानेर में मौसम का मिजाज, उमस के बाद बरसे बादल

WhatsApp Channel Join Now
बदला बीकानेर में मौसम का मिजाज, उमस के बाद बरसे बादल


बीकानेर, 20 जुलाई (हि.स.)। भीषण गर्मी और उमस के बाद शनिवार को अपराह्न करीब चार बजे हुई बारिश से मौसम एक बारगी सुहाना हो गया। लेकिन उमस का असर कम नहीं हुआ। हल्की और फिर तेज बूंदाबांदी के कारण गली मोहल्लों में पानी जमा हो गया। हालांकि भीतरी परकोटा क्षेत्र में बारिश की रफ्तार धीमी रही, लेकिन मेडिकल कॉलेज सर्किल, रानी बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में सडक़ों पर पानी जमा हो गया।

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने शाम करीब साढ़े पांच बजे एक अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार चितौडगढ़, झालावाड़, भीलवाड़ा, जैसलमेर आदि जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

मौसम विभाग ने बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, बारां, कोटा, बूंदी, जोधपुर, अजमेर, पाली, उदयपुर, टोंक, सवाईमाधोपुर, राजसमंद जिलों में कहीं पर तेज सतही हवा 20-30 किलाेमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। साथ ही मेघर्गन, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभवना जताई है। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ राजीव जोशी / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story