नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अब फिर बदलेगा राजस्थान का मौसम, कई जिलों में मावठ की आशंका

नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अब फिर बदलेगा राजस्थान का मौसम, कई जिलों में मावठ की आशंका
WhatsApp Channel Join Now
नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अब फिर बदलेगा राजस्थान का मौसम, कई जिलों में मावठ की आशंका


जयपुर, 4 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में वर्ष 2024 के जनवरी में सर्दी ने कहर बरपा रखा है। प्रदेश में घने कोहरे के साथ न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आई है। मौसम विभाग के नए अनुमान के अनुसार राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। यह पश्चिमी विक्षोभ 7-8 जनवरी को सक्रिय होने की संभावना है। नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सात से नौ जनवरी के दौरान कई जिलों में हल्की बारिश या मावठ होने की संभावना है। मौसम विभाग का अपडेट है कि घने कोहरे व अतिशीत दिन की परिस्थितियां अभी भी आगामी दो-तीन दिन राज्य में जारी रहने की संभावना है।

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि सात जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से सात जनवरी को उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने तथा 8-9 जनवरी को जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

राजस्थान में गुरुवार को आधे से ज्यादा हिस्साें में घने कोहरे के कारण सुबह 11 बजे तक सूरज नहीं दिखा। जयपुर से उदयपुर जाने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया। कम विजिबिलिटी और सर्द हवा के कारण 20 से ज्यादा जिलों में ट्रैफिक संचालन प्रभावित रहा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि कोहरे का ये प्रभाव शुक्रवार को भी राज्य के कई हिस्सों में रहेगा। छह जनवरी से इससे राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग ने सात से नौ जनवरी तक मावठ की संभावना जताई है। पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू का तापमान एक बार फिर जमाव बिंदु पर पहुंच गया। यहां पेड़-पौधों और घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों पर ओस की बूंदें जम गईं।

राज्य में बीकानेर संभाग के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, भरतपुर संभाग के भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर, कोटा संभाग के बारां, झालावाड़, बूंदी कोटा, जयपुर संभाग के जयपुर, दौसा, अलवर, सीकर, झुंझुनूं में और अजमेर संभाग के अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, टोंक में कोहरे का प्रभाव रहा। इसी तरह जोधपुर संभाग के जैसलमेर, फलौदी और उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर एरिया में कोहरे से जनजीवन प्रभावित रहा। जयपुर में कोहरे से एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रही। इस कारण जयपुर से उदयपुर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट रद्द करनी पड़ी। इसके अलावा भोपाल जाने वाली फ्लाइट भी देरी से रवाना हुई, जबकि अहमदाबाद से जयपुर आने वाली फ्लाइट भी समय पर जयपुर नहीं पहुंची।

राजस्थान में कोहरे और कोल्ड-डे के कारण शहरों में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में चल रहे घने कोहरे और कोल्ड-डे की परिस्थितियां आगामी दो दिन और जारी रहने की संभावना है। सात से नौ जनवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश या कहे मावठ होने की संभावना है। इसके कारण शहरों में कोहरा नहीं रहेगा और रात का तापमान भी बढ़ जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story