पश्चिमी राजस्थान के जिलों में बदल सकता है मौसम

WhatsApp Channel Join Now
पश्चिमी राजस्थान के जिलों में बदल सकता है मौसम


जयपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान में रात के तापमान में लगातार धीमी रफ्तार से गिरावट हो रही है लेकिन दिन में झुलसाने वाली गर्मी के कारण सर्दी की बढ़ती रफ्तार पर फिलहाल ब्रेक लगे हुए हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को बीकानेर और श्रीगंगानगर जिले में बादलवाही रहने और कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। ऐसे में आगामी दिनों में रात के तापमान में और गिरावट होने की संभावना है।

बीते सप्ताहभर से राजस्थान के शेखावाटी संभाग में रात के तापमान में हुई गिरावट के कारण सर्दी का जोर बना रहा है। सीकर जिले में बीते दिनों से रात में पारा औसत तापमान से भी कम दर्ज हो रहा है। बीती रात भी जिले का न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा है। बारां में अंता 13.9, सीकर में फतेहपुर और भीलवाड़ा 14, डबोक 14.2, जालोर 14.9, चूरू 15.9 और पिलानी में बीती रात पारा 15.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ । कोटा में भी रात के तापमान में पारा 17.3 डिग्री रहा है। जयपुर में बीती रात पारे में आंशिक गिरावट दर्ज हुई और न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया।

मौसम विभाग की सूचना के अनुसार प्रदेश के अजमेर, जयपुर, कोटा और बीकानेर संभाग में अगले 24 घंटे में रात में तापमान औसत से कम रहने की संभावना है। हालांकि, दिन के तापमान में अभी गिरावट होने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है। जिसके चलते दिन में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार कल से पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। विक्षोभ के असर से बीकानेर संभाग और सीमावर्ती जिलों में बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं। मैदानी इलाकों में रात में पारे में गिरावट होने और सर्दी का जोर बढ़ने की संभावना है।

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले एक सप्ताह मौसम साफ रहने की संभावना है। 27-28 अक्टूबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में देखने को मिल सकता है। इन जिलों में कहीं-कहीं बादल छाने के साथ बूंदाबांदी हाे सकती है। 27 अक्टूबर शाम से यह सिस्टम सक्रिय होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story