पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश से मौसम में घुली ठंडक
जयपुर, 14 नवंबर (हि.स.)। पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश से ठंडक ने दस्तक दे दी है। राजस्थान में रात के साथ अब दिन भी ठंडा होने लग गया है। तापमान में गिरावट आ रही है। एसी और पंखे पूरी तरीके से बंद हो गए हैं। अरब सागर से आए बादलों ने मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में आसमान पर डेरा डाले रखा। इससे तापमापी का पारा गिर गया और मौसम में ठंडक का शुमार हो गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा। अभी मौसम की पहली बर्फबारी हो चुकी है जिसके कारण मैदानों में हल्की सर्दी महसूस हो रही है। बर्फबारी के दो तीन स्पैल होने के बाद उत्तर दिशा से आने वाली सर्द हवा ठंड बढ़ाएगी। पारे में अब धीरे-धीरे ज्यादा कमी का दौर शुरू होगा।
राजस्थान में मंगलवार को आसमान में हल्के बादल छाने के साथ ही मौसम में ठंडक का शुमार हो गया। जयपुर, सीकर, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर समेत अन्य शहरों में बादलों के कारण आज हल्की धुंध रही, लेकिन दोपहर बाद आसमान साफ होने लगा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अरब सागर से आए इन बादलों के समूह के कारण आज राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में इसी तरह का मौसम रहा। जयपुर मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक आज सबसे कम तापमान हनुमानगढ़ के संगरिया में 11.1 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह सीकर के फतेहपुर में 12, झुंझुनूं के पिलानी में 12.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया। उदयपुर में आज न्यूनतम तापमान करीब 3.6 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 15 से ऊपर चला गया। कल यहां न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस था।
यही स्थिति सीकर जिले में रही जहां न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 14 पर पहुंच गया। सीकर में कल न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस था, जो जिले में इस सीजन का सबसे कम तापमान था। जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, बारां में आज रात का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। जोधपुर, उदयपुर, बाड़मेर, अजमेर के अलावा जयपुर में भी आज सुबह धुंध और हल्के बादल छाए रहे। जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 17.8 पर पहुंच गया। जयपुर में आज सुबह ठंड का असर थोड़ा कम रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।