मौसम बदला, पाली-जयपुर में कई स्थानों पर हल्की बारिश
जयपुर, 6 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश में एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। इसके प्रभाव से रविवार को जयपुर, पाली सहित अन्य कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिला। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश 8-9 अक्टूबर को होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान में 8-9 अक्टूबर को देखने को मिलेगा। रविवार को 38.5 डिग्री के साथ धौलपुर का दिन और 26.4 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। शनिवार को सर्वाधिक वर्षा बयाना ( भरतपुर ) में 17 मिमी दर्ज की गई। रविवार को राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 85 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।
जयपुर का पारा गिरा, हल्की बूंदाबांदी
रविवार को जयपुर का मौसम बदला नजर आया। जयपुर में दोपहर बादल आसमान में काले घने बादल छाए और गर्जना के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। जयपुर के पारे में मामूली गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 35.6 और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।