जयपुर में दोपहर बाद पलटा मौसम, कुछ स्थानों पर तेज बारिश
जयपुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गुरुवार को जयपुर सहित करीब आधा दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। जयपुर में दोपहर बाद मौसम पलटा और काले घने बादल छाने के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। शहर के अधिकांश हिस्सों बारिश हुई। मुरलीपुरा सहित कुछ स्थानों पर तेज बारिश दर्ज की गई। बारिश के बाद दिन के तापमान में एक डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 54 से 84 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।
बीकानेर में बुधवार को अक्टूबर माह का 10 साल का बारिश का रिकॉर्ड टूट गया। यहां पर 13 मिमी बारिश दर्ज की गई। बुधवार को पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा सुजानगढ़ (चूरू) में 47 मिमी दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 39 और सर्वाधिक न्यूनतम तापमान फलोदी में 27 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश में 18.9 डिग्री तापमान के साथ संगरिया (हनुमानगढ़) की रात सबसे सर्द रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।