अजमेर के केकड़ी, सरवाड़, भिनाय में बदला मौसम, बारिश के साथ गिरे ओले

अजमेर के केकड़ी, सरवाड़, भिनाय में बदला मौसम, बारिश के साथ गिरे ओले
WhatsApp Channel Join Now
अजमेर के केकड़ी, सरवाड़, भिनाय में बदला मौसम, बारिश के साथ गिरे ओले


अजमेर, 26 अप्रैल(हि.स)। राजस्थान के अजमेर जिले में शुक्रवार दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। भिनाय में झमाझम बारिश शुरू हुई वहीं केकड़ी और सरवाड़ भी तरबतर हो गया।

जानकारी के अनुसार भिनाय क्षेत्र के पास ग्राम पाडलिया में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक झुलस गया वहीं नौ बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। सरवाड़ में तेज बारिश के साथ बेर के आकार के ओले गिरे। केकड़ी में बूंदाबांदी के बाद तापमान में गिरावट आ गई।

वैसे अजमेर के आसपास के क्षेत्रों में दोपहर तीन बजे तक तेज धूप खिली और गर्मी चरम पर रही। मतदान दिवस के चलते लोग अवकाश पर रहे। बारिश ने इन क्षेत्रों में कुछ देर के लिए मतदान को प्रभावित अवश्य किया किन्तु जैसे ही तापमान में गिरावट हुई लोग घरों से मतदान के लिए निकल पड़े। मौसम के बदले मिजाज का असर अजमेर शहर में भी देखा गया। शाम पांच बजे तक हवाएं चलने लगी आसमान में हल्के बादल छाने लगे जिसने वातावरण को सुनहरा पीला से बना दिया। लोग जो तेज गर्मी और धूप के कारण मतदान के लिए शाम होने का इंतजार कर रहे थे वे फिर तुरंत ही घरों से निकल पड़े। शहरी क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर आखिरी के घंटों में लम्बी कतार लगती देखी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

हिन्दुस्थान समाचार/

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story