पश्चिम विक्षोभ से बदला मौसम, कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी
जयपुर, 6 मार्च (हि.स.)। एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के चलते बुधवार को प्रदेश में कुछ स्थानों पर मौसम बदला नजर आया। जयपुर सहित करीब आधा दर्जन से अधिक शहरों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहे। अलवर और शेखावाटी में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। हालांकि मौसम परिवर्तन का दौर 15 मार्च तक चलता रहेगा। इसके बाद मौसम साफ होगा और गर्मी तेजी से बढ़ने लगेंगी।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के असर से बुधवार को शेखावाटी, जयपुर, भरतपुर, धौलपुर सहित अन्य स्थानों पर बादल छाए रहे और मध्यम गति की हवाएं चली। इसके अलावा कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी होने के समाचार है। 10-12 मार्च को एक ओर पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव होने की संभावना है। 15 मार्च तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इसके बाद मौसम साफ होने से पारा बढ़ने लगेगा और गर्मी तेज होगी।
प्रदेश में हाल में हुई बारिश और ओलावृष्टि के चलते सर्दी का असर बना हुआ है। प्रदेश के 12 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। हालांकि कई शहरों के पारे में बढ़ोतरी हुई है। माउंट आबू के पारे में 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। माउंट आबू का पारा एक डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार रात यहां का पारा माइनस 2 डिग्री दर्ज किया गया था। माउंट आबू के अलावा संगरिया, फतेहपुर, अलवर, पिलानी, सीकर, बारां, सिरोही, करौली, पाली, चूरू और श्रीगंगानगर का रात का पारा 10 से नीचे रहा। जयपुर के दिन और रात के पारे में भी बढ़ोतरी हुई है। जयपुर का अधिकतम तापमान 25.7 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में दिनभर छितराए बादल छाए रहे और हल्की हवाएं चली। 16.6 डिग्री के साथ फलौदी की रात और 34.3 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन सबसे गर्म रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।