बारिश-अंधड़ से बदला मौसम का मिजाज, आज 21 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

WhatsApp Channel Join Now
बारिश-अंधड़ से बदला मौसम का मिजाज, आज 21 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट


बारिश-अंधड़ से बदला मौसम का मिजाज, आज 21 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट


जयपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण पिछले तीन दिनों से प्रदेश का मौसम ठंडा बना हुआ है, जिससे गर्मी से राहत मिल रही है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से दोपहर बाद प्रदेश के जिलों का मौसम बदल गया। इसके चलते कई जिलाें में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। देर रात जोधपुर व आस-पास के ग्रामीण इलाकों में कई जगह ओले गिरे जिससे मौसम ठंडा हो गया। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर 12 अप्रैल तक रहेगा। इसके बाद 14 अप्रैल से प्रदेश में फिर से गर्मी तेज होने लगेगी और लू का दौर शुरू हो जाएगा।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले तीन दिनों से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिन और रात के तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। इसके कारण अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया हैमौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राजस्थान में 12 अप्रैल काे पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के जिलों और इसके आस-पास के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसमें जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर, पाली, जालौर, नागौर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़ शामिल हैं। इस दौरान इन इलाकों में या इसके आसपास धूल भरी आंधी और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story