बीकानेर में मौसम फिर पलटा, दिनभर बादलवाही के बाद दोपहर में हल्की बारिश

WhatsApp Channel Join Now
बीकानेर में मौसम फिर पलटा, दिनभर बादलवाही के बाद दोपहर में हल्की बारिश


बीकानेर, 9 नवंबर (हि.स.)। शहर में गुरुवार को मौसम एक बार फिर पलट गया है। तापमान में एक साथ चार डिग्री सेल्सियस की कमी आने से दोपहर की गर्मी कम हो गई है। गुरुवार को बीकानेर में दिनभर बादलवाही रही और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई। इसका असर शाम तक देखने काे मिला। बीकानेर में बुधवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस था जो गुरुवार को 30 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। एक साथ चार डिग्री तापमान कम होने का असर भी दिख रहा है। हालांकि न्यूनतम तापमान में भी गुरुवार रात को कमी आने की पूरी उम्मीद है। बुधवार की रात न्यूनतम पारा 19 डिग्री सेल्सियस था, जो अब और कम हो रहा है।

मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को बीकानेर संभाग में बारिश की उम्मीद जताई थी। गुरुवार को सुबह से ही बादलवाही रही। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर में भी दिनभर बादलवाही रही। सूरतगढ़, पीलीबंगा, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में भी सुबह से शाम तक सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो पाए। हर कहीं बादल ही नजर आए। यहां तक कि श्रीगंगानगर में सर्दी का पहला कोहरा भी था, जिससे नेशनल हाइवे पर वाहनों को भी काफी परेशानी हुई। आने वाले दिनों में तापमान में और कमी आने की उम्मीद की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story