जोधपुर में आधी रात को गरजे बादल, लोग नींद से उठे
जोधपुर, 02 मार्च (हि.स.)। प्रदेश पर बने पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में लगातार तब्दीली आ रही है। सर्द ऋतु निकलने के बावजूद सर्दी का असर बना हुआ है। दिन में गर्मी महसूस हो रही है तो रात को ठंडी हवा के झोंके लग रहे है। प्रदेश पर बने पश्चिमी विक्षोभ का असर मारवाड़ पर भी देखने को मिला है। दो दिन से बादलों का डेरा जमा होने के साथ बूंदाबांदी हो गई है। जोधपुर शहर में कल आधी रात मेें बादलों के तेज गर्जना सुनाई दी। इससे कई लोगों की नींद भी टूट गई। तेज आंधी के चलने के साथ हल्की बारिश भी हुई।
प्रदेश भर में पश्चिमी विक्षोभ से मौसम बादल बारिश और ओलावृष्टि का हो गया है। इससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। सरसों रायड़ा की फसल को नुकसान पहुंचा है। शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की घटनाएं हुई और सात लोगों की मौत भी हो गई थी।
जोधपुर और आसपास के इलाकों में आधी रात को तेज आंधी चली। रात को बादलों की तेज गर्जना से शहरवासी एकााएक अपनी नींद से भी जाग गए। अलसुबह में बारिश से सडक़ें गीली देखी गई। आज भी दिनभर बादलों की आवाजाही बनी हुई है। मौसम खुशनुमा होने के साथ बीमारियां बढऩे के भी आसार है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।