हमारी जिद है कि ईआरसीपी को हम पूरा करेंगे : मुख्यमंत्री
करौली, 3 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 13 जिलों के लिए महत्वपूर्ण पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिया जाना चाहिए। जिससे यह समयबद्ध रूप से लागू हो तथा आमजन को पेयजल एवं सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध हो सके। पिछले पांच सालों से लगातार केन्द्र से मांग करने तथा प्रधानमंत्री द्वारा किए गए वादे के बावजूद इस योजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं मिल पाया है। हमारे प्रदेश के ही जलशक्ति मंत्री ने राजनीतिक स्वार्थ के चलते इस कार्य में रोड़ा अटका रखा है। हमारी भी जिद है कि ईआरसीपी को हम अपने संसाधनों से पूरा करेंगे।
गहलोत शुक्रवार को करौली के सपोटरा में कांग्रेस गारंटी संवाद के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में शिक्षा और स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में हुए अद्भुत कार्यों से राजस्थान देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। 25 लाख तक का निःशुल्क बीमा, राइट टू हैल्थ, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, 100 यूनिट घरेलू तथा 2000 यूनिट निःशुल्क कृषि बिजली, 1 करोड़ लोगों को न्यूनतम 1000 रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अन्नपूर्णा किट, इंदिरा रसोई योजना, 500 बच्चों की विदेश में निःशुल्क पढ़ाई, महंगाई राहत कैम्प जैसी क्रांतिकारी योजनाओं से आज प्रदेश का हर नागरिक लाभान्वित हो रहा है। अब सात नई गारंटियों के साथ 2023 में दोबारा कांग्रेस सरकार बनाएंगे। उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मंशा है कि देशभर में समान रूप से सामाजिक सुरक्षा कानून लागू हो।
गहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान राज्य सरकार के उत्कृष्ट प्रबंधन के चलते किसी भी प्रदेशवासी की ऑक्सीजन की कमी से जान नहीं गई। भीलवाड़ा माॅडल पूरे देश-दुनिया में प्रचलित हुआ। 35 लाख लोगों के खातों में 5500 रुपये की आर्थिक सहायता इस दौरान दी गई। लोक-कलाकारों को भी 5-5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। कोई भूखा ना सोए के संकल्प के साथ विभिन्न धार्मिक संस्थाओं, धर्मगुरुओं, एनजीओ, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लाखों जरूरतमंदों को सूखी सामग्री बांटी गई।
गहलोत ने कहा कि जनता का पैसा जनहित में लगाना हमारा ध्येय है। मैंने सात गारंटी जनता को दी है। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्री रमेश मीणा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।