चित्तौड़ में हुई मानसून की मेहरबानी, गंभीरी बांध के खोले चार गेट
चित्तौड़गढ़, 4 सितंबर (हि.स.)। जिले मे पिछले 24 घण्टे से जिले में एक बार फिर बरसात का दौर जारी है। जिले के बड़े जलाशयों में शामिल गंभीरी बांध लबालब होकर छलक गया है। राजस्थान और मध्यप्रदेश में जारी तेज बरसात के कारण पानी की आवक लगातार जारी है। इसके चलते गंभीरी बांध के चार गेट खोल दिए हैं। साथ ही गंभीरी नदी के किनारों पर अलर्ट जारी करते हुवे दूर रहने के निर्देश दिए हैं।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार प्रातः 8 बजे तक जिले मे सबसे ज्यादा बरसात बडीसादड़ी में 73 एमएम एवं सबसे कम कपासन में 5 एमएम बरसात दर्ज की गई। कलक्ट्रेट कंट्रोल रूम के अनुसार जिले में बुधवार को प्रातः 8 बजे तक चित्तौड़गढ़ में 53 एमएम, बस्सी 24, गंगरार 33, राशमी 18, कपासन 5, बेगूं 41, निंबाहेड़ा 54, भदेसर 68, डूंगला 53, बड़ीसादड़ी 73 एवं भोपालसागर मे 7 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। जिले में एक जून से 4 सितंबर बुधवार प्रातः 8 बजे तक सबसे ज्यादा बरसात भैंसरोडगढ़ में 873 एमएम व सबसे कम गंगरार में 578 एमएम दर्ज की गई। कंट्रोल रूम के अनुसार जिले में 4 सितंबर बुधवार को प्रातः 8 बजे तक चित्तौड़गढ़ में 699, बस्सी 644, गंगरार 578, राशमी 802, कपासन 701, बेगूं 758, निंबाहेड़ा 785, भदेसर 713, डूंगला 702, बड़ीसादड़ी 602, भैंसरोडगढ़ में 873 एवं भूपालसागर में 790 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। इधर, गंभीरी बांध पर मध्यप्रदेश के जावदा के पास स्थित मोरवन बांध व इससे जुड़ी नदियों से बढ़ती पानी की आवक के चलते बुधवार को लगभग 12.50 पर बांध के चार गेट खोले गए हैं। सहायक अभियंता राधेश्याम जाट ने बताया कि वर्तमान में चार गेट 1 मीटर तक खोलने के बाद करीब डेढ़ फीट की चादर चल रही है। उन्होंने बताया कि पानी की बढ़ती आवक का आंकलन करने के बाद और भी गेट खोले जा सकते हैं। उपखंड अधिकारी ने पूजा अर्चना करने के बाद गेट खोले गए। साथ ही नदी किनारों पर रहने वाले लोगों को पानी से दूर रहने की सलाह दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।