अलवर में पानी के लिए जिंदगी बनी जंग, प्रशासन लाचार

अलवर में पानी के लिए जिंदगी बनी जंग, प्रशासन लाचार
WhatsApp Channel Join Now
अलवर में पानी के लिए जिंदगी बनी जंग, प्रशासन लाचार


अलवर, 2 मई (हि.स.)। शहर में दिन में सूरज के गर्म तेवर और हर एक घर की चौखट पर सिर्फ नाम मात्र पानी। पिछले कई वर्षों से शहर के यही हालात है। यहां के वाशिंदे बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। सरकारी आती-जाती रहीं, लेकिन वायदों और आश्वासनों के अलावा जलदाय विभाग के अधिकारियों के पास ठोस धरातल पर साकार होने वाली कोई योजना नहीं है। चुनाव में कभी चंबल का पानी तो कभी ईआरसीपी का मुद्दा गूंजता रहा है, लेकिन बेचारी जनता हरबार पानी नहीं मिलने पर प्रदर्शन कर अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। शहर में जल संकट का फिलहाल ना तो प्रशासन के पास कोई बंदोबस्त है ना ही जनप्रतिनिधियों के पास कोई स्थाई समाधान है।

पानी के लिए शहर के वाशिंदे स्वयं के स्तर पर जद्दोजहद कर रहे हैं। सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के नेता केवल बयानवीर बनकर बयानों से जनता के प्यासे कंठों को तर कर रहे हैं तो वहीं जलदाय विभाग के अधिकारियों का वही पुराना रोना शहर वासियों के लिए विकराल समस्या बनकर खड़ा है। शहर में पेयजल व्यवस्था बेपटरी हो गई है।

जनता कर रही घेराव, प्रदर्शन, आंदोलन

शहर में पानी की बूंद बूंद से तरस रही जनता घेराव, प्रदर्शन एवम आंदोलन कर रही है वहीं अधिकारियों और नेताओं के आंगन में पानी की बरसात हो रही है। शहर की जनता अपनी प्यास बुझाने के लिए दिन-रात लाइन में लगकर भी पानी नहीं मिलने की पीड़ा झेल रही है।

पिछले 10 दिनों में पानी के लिए जनता ने की अफसरों की घेराबंदी

शहर में पेयजल आपूर्ति के खिलाफ जनता का गुस्सा फूटकर अधिकारियों के कार्यालयों और चैंबर में जा पहुंचा।

22 अप्रैल को शिवाजी पार्क के वाशिंदों ने पार्षद धारा सिंह के नेतृत्व में स्कीम नंबर दो स्थित जलदाय विभाग तथा गुर्जर वाली गली के लोगों ने मनुमार्ग स्थित जलदाय विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन किया, वहीं महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर से मुलाकात की

23 अप्रैल संजय कॉलोनी की महिलाओं ने मनुमार्ग स्थित जलदाय विभाग का घेराव किया

25 अप्रैल पानी की समस्या से जूझ रही शहर के धोबी घटा की महिलाओं ने नगर निगम का गेट बंद कर प्रदर्शन किया

29 अप्रैल वार्ड 24 की पार्षद सुमन चौधरी और वार्ड 29 के पार्षद सीताराम चौधरी के नेतृत्व में 7 मोहल्ले के 200 लोगों ने मनुमार्ग स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय को घेरा। ब्रह्मचारी मोहल्ला की महिलाओं ने आंदोलन की चेतावनी दी

30 अप्रैल वार्ड नंबर 25 के पार्षद लोचन यादव के नेतृत्व में जलदाय विभाग के एक्सईएन का घेराव

हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story