बाड़मेर में भारी बारिश की चेतावनी
बाड़मेर, 4 सितंबर (हि.स.)। कलेक्टर निशान्त जैन ने 7 सितंबर तक मौसम विभाग के येलो एलर्ट भारी वर्षा, मेघगर्जन एवं वज्रपात की संभावना के मद्देनजर आमजन से सावधानी बरतने की अपील की है।
जिला कलेक्टर निशान्त जैन ने बताया कि मौसम विभाग ने बाड़मेर जिले में 7 सितंबर तक येलो अलर्ट की चेतावनी दी है। उन्होंने भारी बारिश की चेतावनी के मददेनजर आमजन से अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन के समुचित इंतजाम के साथ जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं विकास अधिकारियों के निर्देशन में ग्राम स्तर पर आवश्यक संसाधनों ,तैराकों एवं स्वयंसेवकों को चिन्हित करने के साथ सतर्क रहने के निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि जल भराव होने की स्थिति अथवा जरूरत पड़ने पर प्रभावित ग्रामीणाें को सुरक्षित स्थानाें पर भिजवाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि तेज बहाव एवं जल भराव वाले स्थानों से दूर रहें। रपट एवं पुलिया को पार करने की कोशिश नहीं करें। किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत होने पर संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंचगण, पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारी से संपर्क करें। किसी प्रकार की सहायता के लिए जिला मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में संपर्क किया जा सकता है। उन्हाेंने जल भराव वाले स्थानाें, विद्युत पोलाें, ट्रांसफार्मर एवं करंट की आशंका वाले स्थानाें से दूर रहने का अनुरोध किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।