जिला परिषद एवं पंचायत समितियों की वार्ड अधिसूचना जारी, 6 जनवरी तक दर्ज करा सकेंगे आपत्तियां

WhatsApp Channel Join Now
जिला परिषद एवं पंचायत समितियों की वार्ड अधिसूचना जारी, 6 जनवरी तक दर्ज करा सकेंगे आपत्तियां


दाैसा, 31 दिसंबर (हि.स.)। राज्य सरकार की ओर से प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के निर्वाचन क्षेत्रों के विभाजन के प्रथम प्रकाशन की अधिसूचना जारी की है। इस संबंध में 6 जनवरी तक जन साधारण आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने ने बताया कि राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की विभिन्न धाराओं में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला परिषद एवं 14 पंचायत समितियों के निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) के विभाजन के प्रथम प्रकाशन की अधिसूचना जारी की है।

जिला कलेक्टर ने बताया कि दौसा जिला परिषद में अब 37 वार्ड होंगे। इसी प्रकार रामगढ़ पचवारा पंचायत समिति में 17, सिकराय में 19, शिवसिंहपुरा में 15, लवाण में 15, मंडावर में 15, मनोहरपुर खेड़ला में 15, महवा में 15, लालसोट में 19, सिकंदरा में 19, नांगल राजावतान में 17, दौसा में 21, बसवा में 15, बांदीकुई में 23 एवं बैजूपाड़ा पंचायत समिति में 15 वार्ड होंगे। उन्होंने बताया कि यदि इस नोटिस के प्रकाशन के निर्वाचन क्षेत्र के सम्बन्ध में उस वार्ड या निर्वाचन क्षेत्र के किसी भी वयस्क नागरिक को कोई आपत्ति हो तो वह अपनी आपत्ति नोटिस प्रकाशन के 7 दिवस के भीतर लिखित में 6 जनवरी 2026 तक जिला कलक्टर के समक्ष उपस्थित होकर या डाक अथवा ईमेल द्वारा प्रस्तुत कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चरणजीत

Share this story