स्वच्छ वार्ड रैकिंग में मालवीय नगर जोन के वार्ड 142 को मिली प्रथम रैकिंग

स्वच्छ वार्ड रैकिंग में मालवीय नगर जोन के वार्ड 142 को मिली प्रथम रैकिंग
WhatsApp Channel Join Now
स्वच्छ वार्ड रैकिंग में मालवीय नगर जोन के वार्ड 142 को मिली प्रथम रैकिंग


जयपुर, 9 मई (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण- 2024 की गाइड लाइन के अनुसार नगर निगम ग्रेटर जयपुर के समस्त जोनों, वार्डो में निवास कर रहे आमजन में सफाई के प्रति जनजागरूकता लाने एवं वार्डो में सफाई के प्रति प्रतिस्पर्धा लाने के उद्देश्य से प्रत्येक माह स्वच्छ वार्ड रैकिंग प्रतियोगिता आयोजित जा रही है। स्वच्छतम वार्ड रैकिंग में मालवीय नगर जोन के वार्ड 142 को प्रथम श्रेणी, मानसरोवर जोन के वार्ड संख्या 76 को द्वितीय एवं झोटवाड़ा जोन के वार्ड संख्या 52 को तृतीय रैकिंग प्राप्त हुई।

उपायुक्त स्वास्थ्य नवीन भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत माह अप्रेल में नगर निगम ग्रेटर जयपुर के समस्त जोन, वार्ड में स्थित होटल, स्कूल, हॉस्पिटल, सरकारी कार्यालय, मार्केट एसोसिएशन, मोहल्ला विकास समिति इत्यादि को सम्मिलित करते हुए प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई। स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता के अन्तर्गत नगर निगम ग्रेटर जयपुर के कुल 150 वार्डो में गठित टीम द्वारा सर्वे कर स्वच्छतम वार्ड रैकिंग में मालवीय नगर जोन के वार्ड 142 को प्रथम श्रेणी, मानसरोवर जोन के वार्ड संख्या 76 को द्वितीय एवं झोटवाड़ा जोन के वार्ड संख्या 52 को तृतीय रैकिंग प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि स्वच्छता वार्ड रैकिंग प्रतियोगिता आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य से वार्डो में आपस में सफाई के प्रति स्वच्छ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करना है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश मीणा/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story