राज विस चुनाव: सुबह ग्यारह बजे तक सबसे अधिक कामां में 38.56 तो सबसे कम भीम में 15.42 फीसदी मतदान
जयपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में राज्यवासी मतदान के प्रति उत्साह दिखा रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार राजस्थान में सुबह ग्यारह बजे तक 24.74 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। सुबह ग्यारह बजे तक राजस्थान में भरतपुर के कामां में सर्वाधिक 38.56 प्रतिशत मतदान हुआ वहीं सबसे कम मतदान उदयपुर के भीम में 15.42 प्रतिशत हुआ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में 24.03, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विधानसभा क्षेत्र झालरापटन में 27.05, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के क्षेत्र में 25, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में 23.73 प्रतिशत, प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ के क्षेत्र तारानगर में 28.1 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह बीकानेर पश्चिम में 23.6 प्रतिशत, जोधपुर में 21.6, उदयपुर में 22.5, जैसलमेर में 22.52, नागौर में 23.31 वोटिंग हुई।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।