प्रदेश की बारह लोकसभा सीटों पर मतदान शुक्रवार को, मतदान दल होने लगे रवाना
जयपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में राजस्थान की बारह लोकसभा सीटों पर शुक्रवार 19 अप्रेल को वोट डाले जाएंगे। इन बारह सीटों पर मतदान कराने के लिए गुरुवार सुबह से मतदान दल अपने पोलिंग बूथ के लिए रवाना होने लग गए। पहले चरण में गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा।
जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव के लिए सीकर रोड़ स्थित भवानी निकेतन छात्र कॉलेज, जमवारामगढ़ रोड स्थित जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय एवं जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज से गुरुवार को दो पारियों में कुल चार हजार 213 मतदान दलों की रवानगी होगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित आठ विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 85 एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 128 मतदान दल चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे। पहली पारी के दल प्रातः 7 से 10 बजे तक एवं द्वितीय पारी के मतदान दल दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक रवाना होंगे।
उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को मतदान के पश्चात जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज में ईवीएम एवं वीवीपैट का संग्रहण किया जाएगा। कॉमर्स कॉलेज में जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में सामहित फुलेरा, शाहपुरा, झोटवाड़ा, आमेर, कोटपूतली, विराटनगर, जमवारागढ़, बानसूर विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम सामग्री का संग्रहण किया जाएगा। वहीं, राजस्थान कॉलेज में जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित बगरू, सांगानेर, विद्याधर नगर, किशनपोल, आदर्श नगर, सिविल लाइन्स, मालवीय नगर, हवामहल विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम का संग्रहण किया जाएगा। दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित बस्सी विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम का संग्रहण राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बस्सी, चाकसू विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम का संग्रहण राजकीय महाविद्यालय, टोंक रोड, चाकसू में किया जाएगा। वहीं, सीकर लोकसभा क्षेत्र में समाहित चौमूं विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम का संग्रहण राजकीय कन्या महाविद्यालय, चौमूं में किया जाएगा। अजमेर लोकसभा क्षेत्र में समाहित दूदू विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम संग्रहण 26 अप्रैल 2024 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मालपुरा रोड, दूदू में किया जाएगा।
इसके अलावा गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर जिला मुख्यालयों से भी मतदान दल अपने पोलिंग बूथ पर रवाना होने लग गए हैं।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2024 में प्रथम चरण के मतदान के लिए 23,651 मतदान केन्द्र एवं 719 सहायक मतदान केन्द्रों को मिलाकर कुल 24,370 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।