नव मतदाताओं को दिलाई मतदान की शपथ, रैली निकाली

WhatsApp Channel Join Now
नव मतदाताओं को दिलाई मतदान की शपथ, रैली निकाली


जोधपुर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए 25 नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय और स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा लगातार मतदाता जागरुकता अभियान एवं कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में गुरुवार को जिला मुख्यालय पर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अभिषेक सुराणा ने मतदाता जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर से रवाना किया। जागरुकता रैली पावटा चौराहा, कचहरी रोड़ होते हुए उम्मेद स्टेडियम में पहुंचकर संपन्न हुई। सुराणा ने नवमतदाताओं को मतदान करने का आह्वान करते हुए शपथ दिलाई और परिवार, परिवेश और समाज में जागरूकता के लिए उनको महत्वपूर्ण कड़ी बताया।

इस मैराथन रैली में शहर के विभिन्न स्कूलों के चार सौ से अधिक बालक-बालिकाओं ने आमजन को लोकतंत्र में वोट के महत्व का संदेश देते हुए 25 नवंबर को अधिकाधिक मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करें लोकतंत्र के इसे पर्व को मनाने का संदेश प्रेषित किया।

इस अवसर पर सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भार्गवी सांदू, हिमांशु, जिला स्वीप प्रकोष्ठ के कोर्डिनेटर भागीरथ विश्नोई, हिंगलाज दान बारेठ, तेज सिंह राठौड़, मोहन राम, शारीरिक शिक्षक, विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story