लोकसभा चुनाव में भाजपा के मुद्दों के विरोध में हुआ मतदान : पायलट
जयपुर, 7 जून (हि.स.)। पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव ने यह दिखाया है कि देश के लोग किस प्रकार की राजनीति को पसन्द करते है। दस साल के भाजपा के शासन में लोगों ने देखा कि भाषण, बैनर, पोस्टर, टेलीविजन की राजनीति थी और देश में अमीर गरीब की खाई बढी है। दस साल में अप्रत्याशित बेरोजगारी बढ़ गई। लोगों ने इसके विरोध में मतदान किया। आर्थिक स्थिति से चंद लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार ने काम किया। जनता ने कांग्रेस और आईएनडीआईए के पक्ष में और भाजपा-एनडीए के विरोध में मतदान किया है।
पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट जयपुर से जालोर जाते समय अजमेर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई और अमीर-गरीब के बीच की खाई को मोदी सरकार ने बढ़ाने का काम किया। चंद उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाया गया, जिसके कारण देश में तेजी से बेरोजगारी बढ़ी। इसी का प्रतिफल इस लोकसभा चुनाव में देखने को मिला। लोगों ने मोदी सरकार के खिलाफ मतदान किया। गत चुनाव में भाजपा को 303 सीटें मिली, लेकिन इस बार संख्या घटकर 240 रह गई। चुनाव में खंडित जनादेश आया है। साथ ही एनडीए के दावे की भी हवा निकल गई।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी कांग्रेस का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। इस बार राजस्थान में 11 सीटों पर कांग्रेस जीती है। यह कांग्रेस के सामूहिक प्रयासों का परिणाम हैं। बेहतर उम्मीदवारों का चयन किया गया। एक सवाल के जवाब में पायलट ने कहा कि हनुमान बेनीवाल गठबंधन में थे और आज भी आईएनडीआईए में हैं। पायलट ने बड़े संकेत देते हुए कहा कि आगामी दिनों में और भी राजनीतिक दल गठबंधन में शामिल होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।