मतदान बहिष्कार, भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम की गाड़ी को पानी देने जा रही कैम्पर ने टक्कर मारी : सैंड आर्ट के जरिए भी अपील

मतदान बहिष्कार, भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम की गाड़ी को पानी देने जा रही कैम्पर ने टक्कर मारी : सैंड आर्ट के जरिए भी अपील
WhatsApp Channel Join Now
मतदान बहिष्कार, भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम की गाड़ी को पानी देने जा रही कैम्पर ने टक्कर मारी : सैंड आर्ट के जरिए भी अपील


बीकानेर, 19 अप्रैल (हि.स.)। लोकतंत्र के महोत्सव में बीकानेर लोकसभा सीट के नोखा विधानसभा क्षेत्र के दासनु गांव में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया है। यहां सिर्फ एक मतदान केंद्र बनाया हुआ है। ग्रामीणों में मूलभूत सुविधाओं के ना होने की नाराजगी है।

ग्रामीण पंचायत मुख्यालय से ग्रामीण सड़क से जोड़ने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, प्रशासन की समझाइश से मतदान शुरू हुआ। लेकिन, मात्र एक महिला ने वोट डाला। सीओ हिमांशु शर्मा, आईपीएस आदित्य काकडे, नायब तहसीलदार नरसिंह टाक मौके पर ग्रामीणों से समझाइश कर रहे हैं।

उधर भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल की गाड़ी को पानी देने जा रही कैम्पर ने टक्कर मार दी। हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं आई। लेकिन, मेघवाल की एसयूवी गाड़ी डैमेज हुई है। घटना गंगाशहर के बोथरा चौक-1 की है।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री और बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने मतदान के लिए जाने से पहले घर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद अपनी पत्नी पानादेवी, बेटे रविशेखर और नवीन के साथ मतदान करने पहुंचे। उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी थे। मेघवाल ने करीब आठ बजे मतदान किया।

विधानसभा क्षेत्र लूणकरणसर के ग्रामीणों में वोटिंग को लेकर उत्साह नजर आया। यहां सैंड आर्ट के जरिए मतदान की अपील की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story