जयपुर स्थापना दिवस पर साईकलिस्थान के माध्यम से मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक
जयपुर, 17 नवंबर (हि.स.)। जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से शनिवार को जयपुर का 296 वां स्थापना दिवस साईकलिस्थान आयोजित कर मनाया जायेगा।
जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस अवसर पर शहर के लगभग 200 साइकिल सवार नागरिक सवीप कार्यक्रम के तहत लाल कोठी स्थित नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय परिसर में स्मार्ट सिटी के कार्यालय से सुबह साढ़े छह बजे रवाना होंगे व जागरूक मतदाता जागरूक देश का संदेश तखतियों व बैनर के माध्यम से देगें।
राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि साईकलिस्थान मे भाग लेने वाले सभी लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन बिल्कुल निशुल्क रहेगा। साथ ही इस इवेंट डिजाइन टी-शर्ट भी वितरित की जाएगी व राइड समाप्ति के बाद प्रतिभागियों को अल्पाहार करवाया जायेगा प्रतिभागी इस लिंक पर जाकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।