सांय 6 बजे तक बूथ परिसर में पहुंचे सभी मतदाताओं को मतदान के लिए किया अनुमत
जयपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान में जारी विधानसभा आम चुनाव- 2023 के लिए मतदान का समय सायं 6 बजे तक निर्धारित है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन्स के अनुसार इस समय तक जो भी मतदाता बूथ परिसर में पहुंच गए होंगे उन सभी को मतदान के लिए अऩुमत किया जाएगा। किंतु ध्यान रहे कि किसी भी नए व्यक्ति को 6 बजे के बाद परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान कर्मी शाम 6 बजे तक पहुंचने वाले ऐसे मतदाताओं की पर्चियों को क्रमांकित करेंगे, और अंतिम मतदाता से शुरू करके इन पर्चियों को जारी करेंगे। इसके बाद तब तक मतदान जारी रहेगा जब तक कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर लेते। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को इसे के लिए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।