लोकसभा चुनाव : धौलपुर में मतदाताओं ने लगाया वोटों का अर्ध शतक

लोकसभा चुनाव : धौलपुर में मतदाताओं ने लगाया वोटों का अर्ध शतक
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव : धौलपुर में मतदाताओं ने लगाया वोटों का अर्ध शतक


धौलपुर , 20 अप्रैल (हि.स.)। करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर शुक्रवार को हुए मतदान में धौलपुर जिले के मतदाताओं ने वोटों का अर्ध शतक लगाया है। जिले के अंतर्गत चारों विधान सभा क्षेत्रों में आठ लाख 84 हजार 360 मतदाताओं में से 4 लाख 69 हजार 301 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 53.07 प्रतिशत रहा।

धौलपुर जिले में सबसे अधिक मतदान विधानसभा क्षेत्र धौलपुर के मतदान केन्द्र संख्या 37 राजकीय प्राथमिक विद्यालय टहरी का पुरा पर 82.08 प्रतिशत एवं सबसे कम मतदान विधानसभा क्षेत्र बाड़ी के मतदान केन्द्र 128 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुजर्राकलां पर 2.44 प्रतिशत रहा। लोकसभा चुनाव में महिला मतदाताओं की अपेक्षा पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत अधिक रहा। जिले में 2 लाख 59 हजार 32 पुरुष एवं 2 लाख 10 हजार 265 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। पुरुष मतदाताओं का मतदान 54.54 फीसदी जबकि महिला मतदाताओं का 51.36 फीसदी रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बी टी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र-77 बसेड़ी में हुए मतदान के दौरान कुल 2 लाख 4 हजार 554 मतदाताओं में से 1 लाख 3 हजार 772 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिनमें 57 हजार 461 पुरुष तथा 46 हजार 310 महिला एवं 1 ट्रांसजेण्डर मतदाताओं ने मत डाले। डाले गये मतों में पुरुष 51.68, महिला 49.59 एवं 100 फीसदी ट्रांसजेण्डर मतदाताओं की भागीदारी रही। विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान भाग संख्या 214 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भैडेका पुरा पर 81.14 एवं सबसे कम मतदान केन्द्र संख्या 150 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौन्ध में 19.02 प्रतिशत रहा। इस विधानसभा क्षेत्र का कुल मतदान 50.73 प्रतिशत रहा।

इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र-78 बाड़ी में हुए मतदान के दौरान कुल 2 लाख 38 हजार 934 मतदाताओं में से 1 लाख 23 हजार 862 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिनमें 68 हजार 631 पुरुष, 55 हजार 230 महिला एवं 1 ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने मत डाले। डाले गये मतों में 53.52 प्रतिशत पुरुष, 49.89 प्रतिशत महिला एवं 50 प्रतिशत ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने मत डाले। इस विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान, मतदान केन्द्र संख्या 115 राजकीय प्राथमिक विद्यालय पडूरपुरा पर 78.41 प्रतिशत एवं सबसे कम मतदान केन्द्र संख्या 128 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुजर्राकलां पर 2.44 प्रतिशत रहा। इस विधानसभा क्षेत्र का कुल मतदान 51.84 प्रतिशत रहा।

धौलपुर जिले की विधानसभा क्षेत्र -79 धौलपुर में हुए मतदान के दौरान कुल 2 लाख 25 हजार 283 मतदाताओं में से 1 लाख 25 हजार 599 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिनमें 68 हजार 457 पुरुष एवं 57 हजार 140 महिला एवं 2 ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने मत डाले। डाले गये मतों में 57.24 प्रतिशत पुरुष एवं 54.07 प्रतिशत महिला एवं 66.67 प्रतिशत ट्रांसजेंडर मतदाता ने मत डाले। इस विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान केन्द्र संख्या 37 राजकीय प्राथमिक विद्यालय टहरी का पुरा पर 82.08 प्रतिशत एवं सबसे कम मतदान भाग संख्या 143 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भमरौली पर 31.17 प्रतिशत रहा। इस विधान सभा क्षेत्र का कुल मतदान 55.75 प्रतिशत रहा।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बी टी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र -80 राजाखेड़ा में हुए मतदान के दौरान कुल 2 लाख15 हजार 589 मतदाताओं में से 1 लाख 16 हजार 68 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 64 हजार 483 पुरुष, 51 हजार 585 महिलाओं अपने मतदान का प्रयोग किया। डाले गये मतों में 55.63 प्रतिशत पुरुष, 51.76 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस विधान सभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान केन्द्र संख्या 74 राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओछा का पुरा पर 76.09 प्रतिशत एवं सबसे कम मतदान भाग संख्या 81 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दायां भाग कुसैड़ा व्यागी पर 28.94 प्रतिशत रहा। इस विधानसभा क्षेत्र का कुल मतदान 53.84 प्रतिशत रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story