'आओ बूथ चले अभियान' के तहत मतदान केंद्रों पर मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका का होगा वितरण
जयपुर, 6 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा आम चुनाव-2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा सघन प्रयास किए जा रहे हैं, इसके तहत राज्य के 5 करोड़ 32 लाख वोटर्स में से प्रत्येक मतदाता तक व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका देकर मतदान दिवस पर मतदान के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण के तहत मतदान वाले निर्वाचन क्षेत्रों में आओ बूथ चले अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राज्य निर्वाचन विभाग के विभिन्न जागरुकता अभियानों में मतदाताओं की शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए 7 और 14 अप्रैल को बूथ स्तरीय आओ बूथ चले अभियान आयोजित किए जाएंगे। इनमें सभी 53126 मतदान केन्द्रों पर सभी संबंधित विभागों के कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य दिवसों पर भी घर-घर मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका देकर मतदान के लिए मनुहार की जाएगी। प्रथम चरण हेतु मतदाता पर्ची एवं मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण 14 अप्रेल तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
गुप्ता ने बताया कि द्वितीय चरण के मतदान के लिए 14 एवं 21 अप्रैल को सघन अभियान चलाकर मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका वितरित की जाएगी। इस चरण के लिए 21 अप्रैल तक वितरण पूर्ण कर लिया जाएगा। आओ बूथ चले अभियान के तहत मतदान केंद्रों पर मतदाता मार्गदर्शिका और मतदाता पर्ची के वितरण सहित अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में सभी निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। गुप्ता ने बताया कि मतदान दिवस पर मतदान केंद्र पर सेल्फी पाइंट लगाए जाएंगे। मतदान के बाद यहां सेल्फी लेकर सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर पोस्ट करने पर सर्टिफिकेट दिया जाएगा। बेस्ट सेल्फी को सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही, सुबह 7 से 10 बजे तक हैप्पी आवर्स में मतदान करने वाले मतदाताओं से वृक्षारोपण करवाकर सम्मानित किया जाएगा। नवविवाहित वर-वधु द्वारा मतदान कर सेल्फी अपलोड करने पर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। संयुक्त परिवार की तीन पीढ़ियों, दादा-दादी, बेटा-बेटी और पोता-पोती द्वारा मतदान कर सेल्फी अपलोड करने पर सम्मानित किया जाएगा।
मतदान दिवस पर बूथ पर उपलब्ध पीने के पानी, बैठने की व्यवस्था, छाया सहित विशेष योग्यजन एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए रैम्प, व्हीलचेयर और परिवहन की सुविधाओं के बारे में बताया जाएगा। साथ ही, विशेष योग्यजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कतार से इतर प्राथमिकता के आधार पर मतदान के संबंध में भी जागरूक किया जाएगा। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम, मतदाता क्रमांक की जानकारी प्रदान की जाएगी। वोटर हेल्पलाइन, सी-विजिल और केवाईसी एप के बारे में जागरूक किया जाएगा। मतदान केंद्रों पर स्थानीय शुभंकर के माध्यम से मतदाता जागरूकता संदेश भी दिया जाएगा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा राज्य के 36 शहरी विधानसभा क्षेत्रों में व्याप्त शहरी उदासीनता के संबंध में शनिवार को आयोजित वीसी में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वीसी के माध्यम से इन विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित 17 जिलों के जिला स्वीप प्रभारियों, शहरी निकाय अधिकारियों एवं उपखंड अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित किया गया। इन अधिकारियों को विभिन्न औद्योगिक संघों, व्यापार मंडलों, मार्केट एसोशिएशन, प्रोफेशनल एसोशिएशनस, आरडब्लूयए, विकास समितियों, निजी विद्यालयों आदि के के साथ समन्वय कर मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका के वितरण के लिए निर्देशित किया गया। मतदान बढ़ाने के लिए हैप्पी आवर्स (प्रातः7-10 बजे तक) को प्रचारित किया जाना। इसके लिए प्रथम पांच मतदाताओं को प्रमाण पत्र, वृक्षारोपण जैसी स्वीप गतिविधियां कराई जा सकती है। गुप्ता ने कहा कि राज्य के समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदान दिवस पर पीने का पानी, छायादार स्थल एवं प्रतीक्षा कक्ष की व्यवस्था की जाएगी। लंबी कतारों के पास कुछ-कुछ दूरी पर कुर्सियों की व्यवस्था भी की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।