मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण: उड़ीसा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजस्थान में एसआईआर कार्यों का किया अवलोकन
जयपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 के अंतर्गत राजस्थान में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों, नवाचारों एवं तकनीकी सुधारों का अवलोकन करने के लिए उड़ीसा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजस्थान का दौरा किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान नवीन महाजन ने बताया कि उड़ीसा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एस. गोपालन ने राजस्थान में एसआईआर कार्यों का अवलोकन किया।
महाजन ने बताया कि उड़ीसा सीईओ ने राजस्थान में लागू एसआईआर प्रक्रिया को अत्यंत सुव्यवस्थित, तकनीकी रूप से उन्नत, पूर्णतः पारदर्शी, तथा मतदाता-केंद्रित बताया है। उन्होने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता एवं समावेशिता सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान द्वारा अपनाए गए तरीके और नवाचार अन्य राज्यों के लिए आदर्श मॉडल हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी महाजन ने बताया कि उड़ीसा के बाद अब महाराष्ट्र की टीम मंगलवार से प्रदेश में एसआईआर कार्यों की जमीनी हकीकत का प्रत्यक्ष अध्ययन करेगी। महाराष्ट्र की टीम फील्ड निरीक्षण के दौरान मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया, पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं हटाने की कार्रवाई, घर-घर सत्यापन, तथा विशेष प्रविष्टियों और प्रावधानों के क्रियान्वयन का अवलोकन करेगी।
महाजन ने कहा कि अन्य राज्यों द्वारा किए गए इस मूल्यांकन और सकारात्मक प्रतिक्रिया से राजस्थान निर्वाचन विभाग को अधिक सुदृढ़, पारदर्शी एवं आधुनिक निर्वाचन प्रणाली के निर्माण के लिए प्रेरणा मिलती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

