केंद्रीय संचार ब्यूरो जोधपुर द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय संचार ब्यूरो जोधपुर द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


जोधपुर, 7 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय संचार ब्यूरो जोधपुर द्वारा आज महिला पीजी महाविद्यालय में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए चल रहें स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम व संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर महिला पीजी महाविद्यालय की सहायक प्रोफेसर डॉ सीमा हटिला ने 25 नवम्बर को विधान सभा चुनाव में सभी से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजय वर्धन आचार्य ने मतदान जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

केन्द्रीय संचार ब्यूरों, जोधपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी आशीष वर्मा ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी अपने घर के सदस्यों व अपने क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों को आगामी 25 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित करें। वर्मा ने सभी को अपने मत का उपयोग करने की अपील की। मतदाता हेल्पलाइन, वोटर हेल्पलाइन एप व अन्य के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं को मतदाता शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में सहायक प्रोफेसर डॉ सोनिया शर्मा व विद्यार्थीगण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

Share this story