पथ संचलन में स्वयंसेवकों ने मिलाई कदमताल: भारत माता की जय से गूंजी राजधानी

WhatsApp Channel Join Now
पथ संचलन में स्वयंसेवकों ने मिलाई कदमताल: भारत माता की जय से गूंजी राजधानी


जयपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। विजयादशमी पर मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से प्रदेशभर में पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

आरएसएस की जयपुर महानगर इकाई की ओर से शहर में 29 स्थानों पर पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम हो रहे हैं। इस बीच संचलन के मार्गों पर कई संगठनों से जुड़े लोगों व राहगीरों ने भारत माता की जय घोष के साथ स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा की। जहां-जहां से पथ संचलन निकला, लोग मंत्रमुग्ध हो गए। पौण्ड्रिक नगर में चार जगहों से पथ संचलन का आयोजन किया गया। गालव नगर का सुबह गलता गेट स्थित गोवर्धन पुरी और हीदा की मोरी से रामगंज चौपड़ तक पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन से पहले शारीरिक और बौद्धिक कार्यक्रम हुए। वक्ताओं ने देश के वर्तमान हालात को देखते हुए समाज में शक्ति संचार की जरूरत बताई। विजयादशमी उत्सव में नगर संघचालक के साथ ही मुख्य वक्ता और मुख्य अतिथि ने शस्त्रों का पूजन कर शक्ति की कामना की। संचलन के पूर्व उत्सव में स्वयंसेवकों ने शारीरिक प्रदर्शन किए। दंड अर्थात लाठी के साथ विभिन्न क्रमिका प्रहार का प्रदर्शन किया। वहीं दंड योग के साथ सामान्य व्यायाम कर समाज को स्वस्थ रहने की सीख दी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story