संसदीय कार्य मंत्री ने लूणी के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

WhatsApp Channel Join Now
संसदीय कार्य मंत्री ने लूणी के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा


जयपुर, 6 सितंबर (हि.स.)। संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को जोधपुर जिले के लूणी विधानसभा क्षेत्र के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कृषि एवं किसान कल्याण के लिए संवेदनशील होकर कार्य कर रही हैं। इस बार क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण फसलों को नुकसान हुआ है। राज्य सरकार किसानों के हित में शीघ्र आवश्यक कदम उठाएगी। इस दौरान पटेल ने काश्तकारों के साथ फसल खराबे का निरीक्षण कर किसानों की समस्याओं को सुना और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

पटेल ने कहा बारिश बंद होने के पश्चात अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करवाकर किसानों को फसल खराबे का उचित मुआवजा दिलाने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का किसानों को समुचित लाभ मिले इसके लिए राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को समय पर गिरदावरी का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि गिरदावरी कार्य में अधिकारी किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story