विश्व जागृति मिशन का 'परिवार जोड़ो प्रकल्प' :गुलाबी नगरी में 'आनंदमय जीवन सीनियर सिटीजन क्लब का शुभारम्भ
जयपुर, 7 जुलाई (हि.स.)। विश्व जागृति मिशन के संस्थापक और देश के जाने माने आध्यात्मिक संत आचार्य सुधांशु महाराज ने कहा है कि जीवन में आनंद और शांति के लिए हमें धर्म, संस्कृति, संस्कार और परम्पराओं से जुड़े रहना जरूरी है। घर-परिवार में माता-पिता और बुजुर्गों के आदर और समाज में वरिष्ठजनों के सम्मान की परम्परा से ही हम अपने मूल स्रोत से जुड़े रहकर परमात्मा से जुड़े रह सकते है। इसी उद्देश्य से विश्व जागृति मिशन के तहत परिवार जोड़ो प्रकल्प चलाया जा रहा है।
विजामि प्रमुख आचार्य सुधांशु महाराज ने यह बात रविवार को जयपुर मंडल के तहत परिवार जोड़ो अभियान के तहत 'आनंदमय जीवन सीनियर सिटीजन क्लब' के शुभारम्भ के अवसर पर प्रसारित विशेष वीडियो संदेश में कही। उन्होंने कहा कि 'आनंदमय जीवन सीनियर सिटीजन क्लब' बुजुर्गों की मानसिक समस्याओं के निराकरण और उनके एकाकीपन को दूर करने के साथ ही उनको हर दिन चुस्त-दुरूस्त रखते हुए परिवार में आनंद के साथ बेहतर जीवन जीने का माहौल देने का प्लेटफार्म है।
गुलाबी नगरी में रविार को आदर्श नगर में बीस दुकान स्थित सोमश्वर महादेव मंदिर परिसर में नई दिल्ली में विश्व जागृति मिशन के आनंदधाम आश्रम से 'परिवार जोड़ो अभियान' की केन्द्रीय टीम के सदस्यों राजेश गम्भीर, जेएल रस्तोगी और आनंद मित्तल की उपस्थिति में 'आनंदमय जीवन सीनियर सिटीजन क्लब' का विधिवत शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जयपुर मंडल के प्रधान मदनलाल अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण दास गंगवानी, महासचिव दिनेश चंद गुप्ता, हेम कुमार भार्गव, आशीष माथुर, दिलीप हिरारमानी और गोपाल बजाज, कांता भल्ला एवं संतोष सिहाग सहित जयपुर मंडल से जुड़े श्रद्धालु, वरिष्ठ नागरिकगण, बच्चे और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
इस दौरान आचार्य मनोज शास्त्री और विष्णु शास्त्री के सानिध्य में हवन, गुरू वंदना और पूजन का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बुजुर्ग महिला और पुरूषों का सम्मान भी किया गया, वहीं इस दौरान बुजुर्ग और वरिष्ठ नागरिकों ने देशभक्ति के गीतों और भजनों के धुन पर आनंद से सरोबार होकर ठुमके भी लगाए।
कार्यक्रम में बताया गया कि आचार्य सुधांशुमहाराज द्वारा विश्व जागृति मिशन की स्थापना के बाद विगत 32 वर्षों में देश और विदेश में संचालित 87 शाखाओं के माध्यम से सेवा, सत्संग और मानव कल्याण के कई प्रकल्प अनवरत चलाए जा रहे है। केन्द्रीय टीम के सदस्यों ने जयपुर मंडल के तहत विश्व जागृति मिशन के सभी प्रकल्पों के सफलतापूर्वक संचालन के स्थानीय टीम के प्रयासों की सराहना की। जयपुर मंडल के तहत आने वाले दिनों में परिवार जोड़ो अभियान और सीनियर सिटीजन क्लब की गतिविधियों के संचालन के लिए परिवार जोड़ो अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी, जो अपनी टीम में चार परिवार जोड़ो कॉआर्डिनेटर्स और क्षेत्रीय प्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्य करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।