लेपर्ड ने हमला किया तो ग्रामीणों ने पैर बांधे
भीलवाड़ा, 25 मई (हि.स.)। भीलवाड़ा जिले के एक गांव में लेपर्ड ने हमला किया तो ग्रामीणों ने उसे पकड़कर उसके पैर बांध दिए और वन विभाग को सूचना दी। लेपर्ड को पकड़ने पहुंची टीम उसे प्राइवेट कार से ही वन नाका ले गई। रास्ते में लेपर्ड ने कार में फॉरेस्टर पर हमला कर दिया और उसका हाथ चबा गया। इसके बाद उस पर बमुश्किल काबू पाया गया। इलाज के दौरान बिजौलिया वन नाका में एक साल की मादा लेपर्ड की मौत हो गई। इस पूरे रेस्क्यू पर अब सवाल उठ रहे हैं कि क्यों टीम बिना किसी तैयारी के रेस्क्यू करने पहुंची। मादा लेपर्ड की मौत का सही कारण भी सामने नहीं आया है।
मांडलगढ़ (भीलवाड़ा) के रेंजर पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि कास्यां गांव में शुक्रवार शाम सात बजे लेपर्ड के हमले की जानकारी मिली थी। एक साल की मादा लेपर्ड ने यहां गांव के संजय धाकड़ और महेंद्र रैगर को घायल कर दिया था। इसके बाद ग्रामीणों ने लेपर्ड को पकड़कर उसके पैर बांध दिए। लेपर्ड के हमले में घायल महेंद्र रैगर ने बताया कि गांव के मोक्ष धाम के पास शाम छह बजे के करीब लेपर्ड दिखाई दिया। वह पुलिया के नीचे छिपा था। लेपर्ड ने मेरे साथ खड़े आठ-दस लोगों के बीच में से अचानक देवीनिवास निवासी संजय का पैर पकड़ लिया। लेपर्ड ने अपने दांत उसके पांव (जांघ) में गड़ा दिए और वह नीचे गिर गया। संजय की जान को खतरे में देखकर मैंने तुरंत लेपर्ड की गर्दन पकड़ ली। वनकर्मी करीब आधे घंटे बाद पहुंचे और उसे अपनी कार में डालकर बिजौलिया की तरफ ले गए।
लेपर्ड को बिना ट्रेंकुलाइज किए वनकर्मी लेपर्ड को लेकर रवाना हो गए। रास्ते में लेपर्ड ने आगे की सीट पर बैठे फॉरेस्टर प्रकाश शर्मा पर हमला कर दिया। लेपर्ड उनका हाथ चबा गया। उनके दोनों हाथों पर चोट आई है। शर्मा को बिजौलिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से भीलवाड़ा हॉस्पिटल रेफर किया गया। मांडलगढ़ रेंजर ने बताया कि इलाज के दौरान बिजौलिया वन नाका में लेपर्ड की मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा। लेपर्ड का पोस्टमॉर्टम करवाकर दाह संस्कार किया जाएगा। सिंह ने बताया कि ट्रैंकुलाइज करने के लिए कोटा से एक्सपर्ट की टीम आती है। नाका में तैनात वनकर्मियों के पास सुरक्षा के कोई गैजेट्स नहीं होते हैं। लेपर्ड की सूचना लगने पर मांडलगढ़ रेंज ऑफिस से विभाग की गाड़ी रवाना कर दी थी। 35 किलोमीटर दूर मौके पर पहुंचने में समय लगता है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।