करंट से सास-बहू की मौत पर भड़के ग्रामीण, जाम लगा पोस्टमार्टम नहीं कराने की जिद पर अड़े

WhatsApp Channel Join Now
करंट से सास-बहू की मौत पर भड़के ग्रामीण, जाम लगा पोस्टमार्टम नहीं कराने की जिद पर अड़े


कराैली, 21 जुलाई (हि.स.)। बामनवास उपखंड में सीतौड़ गांव के पास पांच्या ढाणी झौपड़ा में शनिवार रात आठ बजे हाइटेंशन बिजली लाइन टूटने से शौच जा रही एक महिला करंट की चपेट में आ गई। उसके चीखने पर बचाने पहुंची उसकी सास को भी करंट लग गया। इससे दोनों सास-बहू की मौत हो गई। मृतक सास मनभर मीना तथा बहू सीमा मीना है। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार सुबह सीएचसी के सामने जाम लगाकर प्रदर्शन किया। परिजन कई मांगों के पूरा नहीं होने तक पोस्टमार्टम नहीं कराने की जिद पर अड़े हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन समझाइश में जुटा हुआ है।

थाना प्रभारी रामचन्द्र ने बताया कि शवों को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। गांव के पास ही खेतों में कुछ लोगों ने मकान बना लिए है। विद्युत लाइन टूटने से उसकी चपेट में आने से शौच के लिए जा रही बहू सीमा मीना की मौके पर मौत हो गई। वहीं उसे बचाने के लिए पहुंची सास मनभर मीना को भी करंट लग गया। चिंगारी से घर में आग लग गई। इससे सिलेंडर भी फट गया। घरेलू सामान जल गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार सुबह विरोध-प्रदर्शन किया। फिलहाल, पुलिस प्रशासन ग्रामीणों से समझाइश में जुटा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story