विकसित भारत संकल्प यात्रा का दूसरा चरण 25 फरवरी तक
जयपुर, 6 फ़रवरी (हि.स.)। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं आमजन को योजनाओं का लाभ दिलवाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 25 फरवरी तक किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा का पहला चरण 18 दिसम्बर 2023 से 29 जनवरी 2024 तक आयोजित किया गया था।
प्रदेश के 25 जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा की मंगलवार से शुरुआत की गई। इसमे जयपुर के ग्रेटर नगर निगम 2 व हेरिटेज नगर निगम 2 सहित अजमेर, अलवर, बालोतरा, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चुरू, दौसा, दूदू, गंगापुर सिटी, हनुमानगढ़, झालावाड़, जैसलमेर, झुन्झुनू, जोधपुर, कोटा, कोटपुटली, सवाईमाधोपुर, सीकर, तथा उदयपुर में आयोजित की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।