विकसित भारत संकल्प यात्रा : नागौरी गेट अग्रिशमन केंद्र में लगाया शिविर
जोधपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को नागौरी गेट स्थित अग्रिशमन केंद्र पर शिविर लगाया गया। जहां कई वंचित लाभार्थियों को केंद्र योजनाओं से रूबरू करवाने के साथ योजनाओं से जोड़ा गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन जारी है। केंद्र सरकार की योजनओं को आमजन तक पहुंचाने एवं वंचित लोगों को योजनाओं को लाभ दिलाने के लिए शिविरों का आयोजन चल रहा है। शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों को लगाया जा रहा है और वंचितों को इससे जोड़ा जा रहा है।
मंगलवार को शहर के उत्तर नगर निगम क्षेत्र नागौरी गेट स्थित अग्रिशमन कें द्र पर यह शिविर लगाया गया। जहां लोगों ने केंद्र योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवाया।
कल यहां लगेगा शिविर :
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पंचायत समिति बालेसर की ग्राम पंचायत बस्तवा माताजी व बस्तवा, बिलाड़ा की मालकोसनी व भावी, भोपालगढ़ की गरासनी व आसोप, शेरगढ़ की तेना व नाहरसिंहनगर, केरू की कारानी व रोहिला कलां, लूणी की लूणी व शिकारपुरा और ओसियां की जेतीपुरा मुकाम सिमरथनगर व ओसियां ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।