अंतिम व्यक्ति का संबल बढायें, विकसित भारत बनाएं
कोटा, 19 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा का शहरी चरण मंगलवार को नगर निगम कोटा उत्तर क्षेत्र में हुआ। इस अवसर पर प्रचार वाहन द्वारा प्रधानमंत्री संदेश एवं डाक्यूमेंटरी का प्रदर्शन किया गया। कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि आजादी के बाद अब ऐसा समय आया है जब हम विकास की राह पर तेजी से बढ रहे हैं। भारत का पुराना वैभव लौट रहा है। अब विकसित भारत के लिए हमें अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को सबल और समर्थ बनाना है। उन्होंने विकसित भारत की शपथ भी दिलाई। सांगोद विधायक हीरालाल नागर ने कहा कि आजादी की शताब्दी पर विकसित देशों की कतार में खडे होने का हमारा संकल्प है। हम सबको इसके लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य करना है।
संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह ने आह्वान किया कि अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों को भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाए। जिला कलक्टर एमपी मीना ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन एवं अन्य योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित किया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी अन्तर्गत लाभान्वितों ने सफलता की कहानी बयां की। देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर भाजपा नेता रामबाबू सोनी, नेता खंडेलवाल, अरविंद सिसोदिया, लव शर्मा व आशा द्विवेदी, उपनिदेशक स्थानीय निकाय अनुपमा टेलर, नगर निगम आयुक्त अनुराग भार्गव, उपायुक्त भावना राघव व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। संचालन एनयूएलएम की हेमलता गांधी ने किया।
हिंदुस्थान समाचार/अरविंद/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।