अपर महानिदेशक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का अवलोकन किया

अपर महानिदेशक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का अवलोकन किया
WhatsApp Channel Join Now
अपर महानिदेशक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का अवलोकन किया


अपर महानिदेशक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का अवलोकन किया


जैसलमेर, 4 जनवरी (हि.स.)। भारत सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं पर ’विकसित भारत संकल्प यात्रा का गुरुवार को भारत सरकार की सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो एवं पत्र सूचना कार्यालय की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला ने जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत बोहा शिविर में पहुंच कर शिविर का अवलोकन किया।

इस अवसर पर शुक्ला ने बताया कि जो पात्र हैं और अभी तक वंचित है वे विकसित भारत संकल्प यात्रा कैम्प में पहुंच कर केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो सकते हैं। उन्होंने शिविर में उपस्थित ग्रामीण जनों से रूबरू होकर केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजना के बारे में बातचीत की। 26 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना प्रधानमंत्री निधि किसान सम्मान योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना, स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री स्व निधि योजना प्रधानमंत्री पोषण योजना प्रधानमंत्री जे ए वाई योजना आदि के बारे में जागरूक किया जायेगा और पंजीकृत किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रशेखर भाटिया/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story